15.80 ट्रिलियन रुपये की कंपनी चलाने वाले Mukesh Ambani की पार्किंग में सबसे महंगी कारें पाई जा सकती हैं. Mukesh Ambani, Akash Ambani, Isha Ambani, Anant Ambani and Nita Ambani को अक्सर बेहद महंगी कारों के काफिले में Antilia से निकलते देखा जाता है और उस काफिले में सबसे नया नाम Rolls-Royce Cullinan Black Badge SUV है. जी हां, मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी को एक एसयूवी गिफ्ट में दी है. यह देश की सबसे महंगी एसयूवी बताई जा रही है.
#mukeshambani #nitaambani #SUV
~HT.99~PR.147~ED.148~